दरगाह कमेटी दान पात्र खोले

अजमेर, ख्वाजा ग़रीब नवाज की प्रबन्ध समिति दरगाह कमेटी के दान पात्रों को सदस्य सपात खान की निगरानी में गिनवाया गया। 31 दिवस में 17 दानपात्रों मे सत्रह लाख सात हजार दौ सौ उन्नीस रूपये निकले। इसके साथ ही कुछ विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई। गिनती में नाज़िम कार्यालय कर्मचारीयों ने सहयोग किया।

Back to top button