पति पत्नी के बीच आपसी समझौते के बाद महिला थाने से बाहर निकलते ही आपस में भीड़े दोनों पक्षों, जमकर हुई मारपीट

हरदोई के थाना शहर कोतवाली इलाके के पंडित पुरवा निवासी राहुल वर्मा द्वारा पत्नी की विदाई को लेकर महिला थाने में प्रार्थना दिया गया था जिसके निस्तारण के लिए पाली थाना इलाके के मुडेर निवासनी ममता देवी को थाने बुलाया गया था दोनो पक्षों की बात सुन कर महिला थाना प्रभारी रामसुखारी ने दोनों पक्षों को आपसी समझौते के बाद थाने से रवाना कर दिया,महिला थाने के बाहर आते ही पत्नी ममता व ससुर ने सिकायत कर्ता पति राहुल वर्मा को पिटने लगे,महिला थाने के बाहर मारपीट होता देख मौके पर भारी भीड जमा हो गई,पति पत्नी के लम्बे ड्रामे के बाद महिला थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया

Related Articles

Back to top button