डाक कांवड़ियों की वापसी से हरिद्वार-दिल्ली-देहरादून हाईवे जाम

कांवड़ियों की भीड़ से हरिद्वार-देहरादून हाईवे और हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पूरी तरह से पैक रहा है। डाक कांवड़ियों के हाईवे पर आने से पुलिस-प्रशासन के सारे इंतजाम फ्लॉप हो गए। हरिद्वार शहर, सहित हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।धर्मनगरी में हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर डाक कांवड़ की भागमभाग देखने को मिली।

अब वापस लौट रहे कांवड़ियों के कारण हाईवे जाम हो गया। सिंहद्वार से लेकर ज्वालापुर तक पूरी तरह एक ओर का हाईवे पैक हो गया। कनखल कृष्णानगर मार्ग पर भी डाक कांवड़ियों के वाहनों से जाम लगा। क्योंकि बैरागी कैंप की पार्किंग से वाहनों को हाईवे पर कनखल से निकाला गया।

गुरुकुल की ओर से आने वाले हाईवे पर गुरुकुल कांगड़ी विवि से लेकर ज्वालापुर तक जाम लग गया। कांवड़ियों ने जाम से बचने के लिए अपनी बाइक को उठाकर हाईवे की दूसरी ओर रखना शुरू कर दिया। कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। सोमवार को अधिकतर डाक कांवड़ और बाइक सवार कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने राज्यों को निकले।

 

Related Articles

Back to top button