पीएम मोदी ने तुलसी तांती के निधन पर शोक जताते हुए कही ये बड़ी बात…
एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर तुलसी तांती का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। बता दें कि तुलसी तांती की उम्र 64 साल थी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुलसी तांती के निधन पर शोक व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “तुलसी तांती एक अग्रणी व्यापारिक नेता थे जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रयासों को मजबूत किया। उनके असमय निधन से आहत हूं। उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति
कौन थे तुलसी तांती
तुलसी तांती एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर थे। सुजलॉन एनर्जी की स्थापना 1995 में की गई थी और इसी के साथ तुलसी ने देश में विंड एनर्जी सेक्टर की अगुवाई की थी। तुलसी ने वैश्विक चुनौतियों के बीच वर्चस्व बनाने की कोशिश कायम की थी। पिछले महीने सुजलॉन एनर्जी के निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इससे शेयरों को खरीदने का अधिकार मौजूदा शेयरधारकों को ही होगा।
12,000 करोड़ का राइट्स इश्यू जल्द आएगा
हाल ही में तुलसी तांती ने अहमदाबाद में सुजलॉन एनर्जी के 12,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की घोषणा की थी। एनर्जी कंपनी का राइट्स इश्यू 11 अक्टूबर को खुलने वाला है। सुजलॉन एनर्जी कंपनी के बयान के अनुसार, पांच रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.40 करोड़ तक आंशिक चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी।
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने मेरे नामांकन का किया समर्थन: मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मेरे नामांकन का समर्थन किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अगर आप दुनिया में शांति स्थापित करना चाहते हैं तो पहले आपको मजबूत होना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंति पर श्रद्धांजलि अर्पित की
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में पुलिस जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक पुलिस जवान शहीद हो गया। वहीं हमले में एक अन्य सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है। हमला पुलवामा के पिंगलाना में हुआ है। यहां पर आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की।
इस आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। इलाके में हालात को नियंत्रित करने के लिए सैन्य को भेजा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके घटना की जानकारी दी। ट्वीट में बताया गया है कि आतंकियों ने पुलवामा के पिंगलाना में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर हमला किया।
गौरतलब है कि इस हमले से कुछ घंटे पहले ही जम्मू कश्मीर के शोपियां में लश्कर तैयबा से संबंध रखने वाले एक आतंकी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इस आतंकी की पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि हाल ही में एक एनकाउंटर के दौरान वह बचकर भागने में कामयाब रहा था। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा था।
इन राज्यों में बारिश होने के असार, कई ने जारी किया येलो अलर्ट, पढ़े पूरी ख़बर

इन राज्यों में आज येलो अलर्ट, तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा व महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में आज गरज- चमक और तेज हवा के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।क्यों हो रही है मानसून में देरी?
मानसून के अक्टूबर माह की शुरुआत में भी सक्रिय रहने के पीछे मौसमी वजह है। मौसम विभाग के अनुसार सुपर चक्रवात ‘नोरु‘ के चलते बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण देश से दक्षिण.पश्चिम मानसून की वापसी में देरी होना तय है। मानसून में देरी के कारण यह अभी और सक्रिय रहेगा। इस वजह से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पांच अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है।13 अक्टूबर के बाद होगी मानसून की वापसी
मौसम विभाग के महानिदेशक ने कहा कि मानसून की वापसी 20 सितंबर से शुरू हो जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर मौजूद मौसमी प्रणाली के कारण यह इस बार 13 अक्टूबर तक रुकेगा। यानी मानसून की वापसी 13 अक्टूबर के बाद होगी। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है।पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 153वीं जयंती पर किया याद

गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में हदसा, दो बच्चे समेत चार लोग घायल
गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में देर रात को झूला टूटने से दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए है। हादसा होते ही मेले में भगदड़ मच गई। डॉ एसपी सिंह की निगरानी में तीनों का इलाज चल रहा है। रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी है।
खबरों की मानें तो सुलामल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान रात में झूले का एक कप टूट कर नीचे गिर पड़ा। इस कप में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे चारों को गंभीर चोट आई और झूला टूटने के बाद रामलीला मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया। समिति के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को खबर दी।
इसके बाद पुलिस की टीम ने घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एसपी सिंह की देखरेख में घायलों का इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में गिरधरपुर बिसरख की रहने वाली निशा पत्नी अवनीश और उनकी बेटी आठ वर्षीय अवनी शामिल है।
जाने 5G लॉन्च पर बोले अपने इस सपने को ले कर क्या बोले पीएम मोदी
: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल इंडिया और आत्मानिर्भर भारत की दृष्टि में एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी ने कहा, “कई लोगों ने मेरे आत्मानिर्भर भारत के सपने का मजाक उड़ाया… लोग सोचते थे कि तकनीक गरीबों के लिए नहीं है। लेकिन मुझे विश्वास था कि तकनीक हर घर तक पहुंच सकती है।” डिजिटल इंडिया के 4 स्तंभों के बारे में बात करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “हमने डिजिटल डिवाइस की कीमत, कनेक्टिविटी, डेटा की कीमत और डिजिटल के विजन पर जोर दिया।”
देश के 13 शहरों में 5 जी सेवा का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत की 21वीं सदी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 5G तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी। यह डिजिटल इंडिया की सफलता है। यह देखकर खुशी हुई कि 5जी के लॉन्च के ऐतिहासिक कार्यक्रम में गांव शामिल हो सकते हैं।”
हर गरीब तक मोबाइल फोन की पहुंच
पीएम मोदी ने कहा कि भारत न केवल प्रौद्योगिकी का उपभोक्ता बना रहेगा बल्कि प्रौद्योगिकी के विकास में एक प्रमुख और वायरलेस प्रौद्योगिकी के डिजाइन में सक्रिय भूमिका निभाएगा। भारत मोबाइल फोन के निर्माण में दूसरे नंबर पर है और भारत मोबाइल फोन का निर्यात भी कर रहा है, प्रधान मंत्री ने कहा कि इन सभी प्रयासों ने भारत में मोबाइल फोन को सस्ता बना दिया है।
आम बात हो गई डिजिटल पेमेंट
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो देखा जिसमें एक भिखारी भी डिजिटल भुगतान ले रहा था। उन्होंने बताया कि कैसे छोटे व्यापारी भी अब डिजिटल रूप से लेन-देन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि शहरी इलाकों की तुलना में गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
2जी से 5जी का सफर
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में, भारत में केवल दो मोबाइल निर्माण इकाइयां थीं। यह संख्या अब 200 को पार कर गई है। भारत के आत्मनिर्भर होने से डेटा की लागत भी कम हो गई है। 2014 में 1GB डेटा की कीमत ₹300 थी लेकिन अब यह ₹10 हो गई है। पीएम मोदी ने कहा, “इंटरनेट उपयोगकर्ता अब प्रति माह 14GB की खपत करते हैं। 2014 में इसकी कीमत ₹4,200 प्रति माह थी। लेकिन अब इसकी कीमत ₹125 से ₹150 के बीच है।”
जाने दिल्ली से जयपुर लौटने के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के इस ज़िले में भूकंप के झटके, मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकारी

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR, पढ़े पूरी ख़बर
