देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी का बयान सामने आया है। बुधवार को कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक के दौरान पीएम ने ईंधन की बढ़ती कीमतों का जिक्र किया।
मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले साल नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया।
PM Modi ने इन राज्यों से वैट कम करने की अपील
मोदी ने राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।
पीएम ने आगे कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णयों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल, सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है।
कांग्रेस का पलटवार
पीएम मोदी द्वारा राज्यों से पेट्रोल-डीजल से वैट की दर किए जाने की अपील को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क से 26 लाख करोड़ रुपये कमाए। क्या उन्होंने इसे साझा किया है? आपने राज्यों को जीएसटी का हिस्सा समय पर नहीं दिया और फिर आप राज्यों से वैट को और कम करने के लिए कहते हैं। उन्हें केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करना चाहिए और फिर दूसरों से वैट कम करने के लिए कहना चाहिए।
बीते कुछ दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि बीते कुछ दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 120.51 रुपये लीटर बिक रहा है। दिल्ली में डीजल का रेट 96.67 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 96.75 रुपये प्रति लीटर है।
Northern Command chief visits forward areas in Ladakh
September 29, 2023
UP teacher arrested for asking Muslim student to slap Hindu classmate
September 28, 2023
Delhi: Safety concerns flare up in Mukherjee Nagar after fresh fire incident
September 28, 2023
Gurugram administration bans sale and use of firecrackers ahead of Diwali
September 28, 2023
NLCIL inks power purchase agreement with GRIDCO, completes pacts for
Talabira plant
September 28, 2023
Zerodha’s valuation at Rs 30,000cr more reasonable: Nithin Kamath
September 28, 2023
Drug menace: Nagaland govt takes action against 43 cops
September 28, 2023
On September 28, Ashwin Dani, the co-founder of Asian Paints, passed away at the age of 79. He was a prominent Indian billionaire businessman and held the position of non-executive chairman within the company.
September 28, 2023
Saregama has successfully acquired a majority stake of 51.8 percent in the digital entertainment company Pocket Aces for approximately 174 crores,
September 28, 2023
Animal Teaser: Bobby Deol Impresses Netizens With ‘Deadly’ Look As Villain Opposite Ranbir Kapoor