अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम को लेकर भांजे अलीशाह ने किया ये बड़ा खुलासा

अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दाऊद इब्राहिम इस समय कहां है… इसको लेकर दाऊद इब्राहिम के भांजे ने बड़ी जानकारी दी है। दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने ईडी को बताया कि दाऊद अभी पाकिस्तान के कराची में रह रहा है। अलीशाह ने ईडी की पूछताछ में किए खुलासे अलीशाह ने ईडी को पूछताछ में और भी कई अहम जानकारी दी है। अलीशाह ने बताया कि उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है। दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों के दौरान उसकी पत्नी और बहनों से संपर्क करती है। बता दें कि मनी लांड्रिंग केस में ईडी अधिकारी अलीशाह से पूछताछ कर रहे हैं। नवाब मलिक की हुई गिरफ्तारी बता दें कि नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी एक भूमि सौदे के मामले में 23 फरवरी को हुई थी। आरोप है कि वह अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले से संबंध रखते हैं। उन्हें पहले ईडी की हिरासत में भेजा गया था, फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Back to top button