अचल अग्रवाल ने किया बीमा सलाहकारों को सम्मानित

बीमा पालिसी एक ऐसा वित्तीय साधन है जो आपको जीवन कवर प्रदान करते समय अपने प्रियजनों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदत करता है |
f07fa1b9 3c24 40cb 89a1 d40c30ad0f11
इंश्योरेंस पालिसी बीमित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों को कठिनाई में वित्तीय सहायता प्रदान करती है | इंश्योरेंस प्लान (बीमा योजनाएँ) एक व्यक्ति और उसके परिवार के विभिन्न फायनेंशियल (आर्थिक) उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करते हैं। टाटा एआईए जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड टाटा समूह और अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (एआईए) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। टाटा एआईए जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कंपनी द्वारा अखिल भारतीय सलाहकार बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अचल अग्रवाल जी ने संबोधित करते हुए कहा की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले हमारे- जैसे देश में बीमा को उतना महत्व नहीं दिया जाता, जितना दिया जाना चाहिए | अतः मनुष्य जीवन की सुरक्षा से संबंध योजना का बृहद अस्तर पर प्रचार एवं प्रसार होना चाहिए ताकि एक व्यक्ति खुद की सुरक्षा के साथ साथ उसके परिवार के विभिन्न फायनेंशियल (आर्थिक) उद्देश्यों को पूरा करने में मदद कर सके | बीमा पालिसी की मदद से आप कुछ फायनेंशियल गोल्स (आर्थिक ध्येय) हासिल कर सकते हैं। इंश्योरेंस प्लान काफी वर्सेटाइल (बहुमुखी) होते हैं। आप आपके निर्धारित लाइफ गोल्स (जीवन के लक्ष्य) के लिए प्लानिंग कर सकते हैं और उन्हें हासिल करने में सहायता के लिए आपके इंश्योरेंस को उसमें शामिल (संरेखित) कर सकते हैं |
Back to top button