उत्तराखंड इंजीनियरिंग उद्योगों में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। श्रम विभाग ने इन सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की बढ़ोतरी की है। यानी कि अगस्त 2022 से जनवरी 2023 तक के वेतन में महंगाई भत्ते की 221 से 277 रुपये तक की बढ़ी हुई रकम जुड़कर मिलेगी।
श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA)में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। इसका निर्धारण भारत सरकार का श्रम ब्यूरो करता है। राज्यों में महंगाई दर के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। इंजीनियरिंग उद्योगों (धातुओं एवं अन्य निर्माण उद्योगों में काम आने वाली मशीनों तथा यंत्रों का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियां) में कार्यरत कर्मचारियों को तीन श्रेणियों (अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल) में बांटा गया है।
उद्योगों में 50 से 500 व 500 से अधिक कर्मचारियों के आधार पर वेतन और महंगाई भत्ता प्रति माह मिलता है। इस साल डीए की रकम में इजाफा 1 फरवरी को किया गया था, जो कि 31 जुलाई तक के लिए लागू रहा। इधर, श्रम विभाग ने अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
इस संबंध में श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह की ओर से आदेश भी जारी किया जा चुका है। श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में इंजीनियरिंग उद्योगों समेत कुल 3450 प्रतिष्ठान वर्तमान में संचालित हो रहे हैं। इनमें करीब 6 लाख कर्मचारी और श्रमिक कार्यरत हैं।
इतना बढ़ा महंगाई भत्ता
50 से 500 कर्मचारियों वाले इंजीनियरिंग उद्योग
श्रेणी डीए की नई रकम बढ़ोतरी
अकुशल 7540 रुपये 221 रुपये
अर्द्धकुशल 8283 रुपये 242 रुपये
कुशल 9190 रुपये 268 रुपये
500 से अधिक कर्मचारियों वाले इंजीनियरिंग उद्योग
अकुशल 7911 रुपये 231 रुपये
अर्द्धकुशल 8699 रुपये 254 रुपये
कुशल 9488 रुपये 277 रुपये