कर्नाटक के कोलार में हिंसा, शोभा यात्रा के दौरान पथराव….

रामनवमी के अवसर पर निकल रही शोभा यात्रा पर पथराव के बाद कर्नाटक कोलार में तनाव की स्थिति उतपन्न हो गई है. यहां रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. उस दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया.

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

आरोप है कि रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. जब ये यात्रा जहांगीर मोहल्ले से गुजर रही थी, तो कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल इलाके में कड़े पुलिस बंदोबस्त किये गए हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
Back to top button