चेन्नई में लगातार बढ़ते अपराध पर तमिलनाडु के पूर्व CM ने कहा-“20 दिनों में 18 हत्याओं के साथ मर्डर सिटी में बदल रही राज्य की राजधानी….

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच हालिया हत्याओं का हवाला देते हुए तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी ने डीएमके सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी “20 दिनों में 18 हत्याओं के साथ एक मर्डर सिटी में बदल रही है”।
स्व्क्सक्स
हालांकि, ग्रेटर चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त, शंकर जिवाल ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि शहर में केवल 10 हत्याएं हुईं और उनमें से चार व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण और छह पारिवारिक विवादों के कारण हुईं। खबर अपडेट की जा रही है…….
Back to top button