दरगाह हज़रत मौलाना जियाउद्दीन साहब में सूफी बसंत उत्सव मनाया गया

जयपुर शहर की प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मौलाना जियाउद्दीन साहब में सूफी बसंत उत्सव मनाया गया। यह बसंत उत्सव दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद जैनुल आबेदीन उर्फ महमूद मियां साहब की सदारत में मनाया गया।FVB

जिसमें मुस्लिमों के साथ साथ हिंदू भाईयो ने भी शिरकत कर दरगाह पर गेहूं की बालियां और सरसों के फूल पेश करे और मन्नतें मुरादें मानी।

इस अवसर पर दरगाह के जानशीन सय्यद जियाउद्दीन मियाँ द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारे और मुल्क में अमन और तरक्की के साथ साथ सूफी संस्कृति की लोकप्रियता उन्नति ऐंव विकास के लिए दुआएं मांगी गयी।HGGK

इस अवसर पर काफ़ी तादाद में शहर के लोगों ने शिरकत की जिसमें आदर्श नगर विधायक व अल्पसंख्यक आयोग के चयरमैन जनाब रफ़ीक खान साहब और पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विश्वविधालय जनाब राजपाल शर्मा भी उपस्थित थे इसके साथ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मोजूद रहे।

Back to top button