देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, बीते 24 घंटे में 3714 नए केस आए सामने, 7 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दो दिन बाद ही कोरोना के मामले चार हजार से कम हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों को लेकर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 3,714 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान सिर्फ सात लोगों की मौत हुई है। लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस कोरोना के पाजिटिव मामलों के मुकाबले महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। इस वजह से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक्टिव केस अभी बढ़कर 26,976 हो गए हैं। देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 85 हजार 49 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 33 हजार 365 लोग रिकवर हो चुके हैं। कुल 5 लाख 24 हजार 708 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,07,716 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,32,09,262 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…
Back to top button