बॉलीवुड अभिनेत्री नादिरा बब्बर ने की ख़्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत: नज़ीर कादरी की रिपोर्ट

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अपने जमाने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री नादिरा बब्बर
ने मख़्मली चादर ओर अकीदत के फूल पेश किए ।
उन्हें दरगाह के ख़ादिम सैयद हबीब हासमी ने ज़ियारत कराई ।
अभिनेता नेता राज बब्बर की पत्नी नादिरा बब्बर ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बाँधा ।
दरगाह शरीफ के ख़ादिम सैयद हबीब हासमी ने सभी को ओढ़नी ओड़ा कर तबरुक दिया ओर महफ़िल खाने के बाहर दुआ की ।
फिल्मे जय हो , घायल वन्स अपेन , फिर उसी मोड़ पर ,बल्ले बल्ले फ़ॉम अम्रतर टू एल ए , आदि फिल्मो में काम किया ।

Back to top button