रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एलओसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव को लेकर बयान सामने आया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि वे इस झड़प पर ज्यादा कुछ बता नहीं सकते। लेकिन एलओसी पर जिस तरह से हमारी सेना ने साहस दिखाया और करिश्माई काम किया है, अगर उसका पूरा सच सबके सामने आ गया तो हर भारतीय का सीना गर्व से फूल जाएगा। रक्षा मंत्री के अनुसार उस झड़प में भारतीय सैनिकों ने चीन को मुहतोड़ जवाब दिया था।
पीएम मोदी की तारीफ की
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ ने पीएम मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी ही थे जिनके चलते रूस-यूक्रेन संकट के दौरान भी भारतीय नागरिक आराम से घर लोट सके। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री का करीशमा ही था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय छात्रों के निकलने तक युद्धविराम कर दिया था।
Addressed the Convocation ceremony of Dr. DY Patil Vidyapeeth in Pune today. Exhorted the youth to ideate, innovate and indigenise new technologies to achieve the goal of ‘Aatmanirbhar Bharat’…⁰https://t.co/yPYCOx3T1T pic.twitter.com/jpdUv39UDI
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 20, 2022
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विचार पर भी कहा ‘आजादी के इस अमृत काल में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक संकल्प लिया है। वह संकल्प है ‘आत्मनिर्भरता’ का। आज भारत अपनी जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नही रहना चाहता।’
आजादी के इस अमृत काल में हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में भारत ने एक संकल्प लिया है। वह संकल्प है ‘आत्मनिर्भरता’ का। आज भारत अपनी जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नही रहना चाहता। pic.twitter.com/isskMniINJ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 20, 2022
कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने जरूरतमंद के मदद पर बल दिया ‘जीवन में कभी अवसर मिले, तो किसी गरीब, किसान, मज़दूर या अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों की यथासंभव जरूर मदद करनी चाहिए ।’