सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक एसी बसें दून को क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी बनाने के सपना साकार करने में सहायक होंगी। स्मार्ट सिटी के बेड़े में अब तक ऐसी 15 बसें शामिल हो चुकी हैं। 15 और बसें जल्द इससे जुड़ेंगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बसों से न केवल सफर सुगम और सस्ता होगा, बल्कि इससे प्रदूषण भी कम होगा। गुरुवार को सीएम ने रेंजर्स ग्राउंड से एयरपोर्ट रूट की पांच इलेक्ट्रिक एसी बसें पूजा-अर्चना के बाद रवाना कीं। वे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल संग बस में बैठे।
सीएम ने कहा, स्मार्ट सिटी के कामों से लोगों को परेशानी हुई है। बरसात में लोगों की समस्याएं और बढ़ी। चुनाव के कारण काम में देरी हुई, मगर हम शहर को स्मार्ट बनाने को संकल्पित हैं। इलेक्ट्रिक बसें ईकोलॉजी-ईकोनॉमी में संतुलन बनाने में कारगर होंगी। सीएम बोले, हम उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप ही काम कर रहे हैं। बकौल धामी, इस बार 29 लाख श्रद्धालु चारधाम आए, यह रिकॉर्ड है।
इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास और सविता कपूर, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीएम एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका, नगर आयुक्त मनुज गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट, रतन सिंह चौहान, अनिल डबराल, विशाल गुप्ता, पूनम शर्मा, सतीश कश्यप मौजूद रहे।
इलेक्ट्रिक बसों की समय सारिणी
आईएसबीटी और पैसेफिक गोल्फ से एयरपोर्ट के लिए
आईएसबीटी से रवानगी: सुबह छह बजे, सुबह 7:20 एयरपोर्ट
आईएसबीटी से रवानगी: सुबह सात बजे, सुबह 8:20 एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से सुबह 9:30 बजे, सुबह 11:15 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से सुबह 10: 45 बजे, 12:30 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से सुबह 11:15 बजे, दोपहर 12:45 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से दोपहर 1:45 बजे, अपराह्न 3:15 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से अपराह्न 3:25 बजे, शाम 5:10 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से तड़के 3:45 बजे, सुबह 5:15 बजे एयरपोर्ट
एयरपोर्ट से आईएसबीटी और पैसेफिक गोल्फ के लिए
एयरपोर्ट से सुबह 7:45 बजे, 9:30 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे, 10:45 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से सुबह 11:30 बजे, एक बजे आईएसबीटी पहुंचेगी
एयरपोर्ट से दोपहर 12:40 बजे, 2:10 बजे आईएसबीटी
एयरपोर्ट से दोपहर 1:40 बजे, 3:25 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से अपराह्न 3:30 बजे, 5:15 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से शाम 5:45 चलेगी, 7:30 बजे पैसेफिक गोल्फ
एयरपोर्ट से शाम सात बजे, 8:30 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी
इलेक्ट्रिक एसी बसों के स्टॉपेज
आईएसबीटी से एयरपोर्ट: आईएसबीटी, कारगी चौक, विधानसभा रिस्पना पुल, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला क्रॉसिंग, एयरपोर्ट।
एयरपोर्ट से पैसेफिक गोल्फ: एयरपोर्ट, डोईवाला क्रॉसिंग, मोहकमपुर, जोगीवाला, विधानसभा रिस्पना पुल, आराघर चौक, लैंसडौन चौक, सर्वे चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग, पैसेफिक गोल्फ सहस्रधारा रोड।
Read Next
July 14, 2025
Priyanka Gandhi slams UP govt’s school merger plan, warns of Right to Education rollback for marginalised children
July 14, 2025
SC rejects plea challenging ban on SIMI
July 14, 2025
BJP will discard Nitish Kumar after polls: Cong's Danish Ali
July 14, 2025
Devotees throng Varanasi on first Monday of Shravan
July 13, 2025
FIR filed against Bihar Cong leader’s son for promoting ‘caste animosity’ on social media
July 13, 2025
Heavy rain batters UP, HP, Rajasthan; Northern India braces for continued Monsoon surge
July 13, 2025
Yogi govt makes special preparations at Kashi Vishwanath Dham for first Monday of Shravan
July 13, 2025
BJP MLA flags 'chaotic' traffic system in Vrindavan, calls for removing illegal encroachments
July 13, 2025
Over 100 'Kalnemis' apprehended, no imposter will be allowed to harm Sanatan: CM Dhami
July 12, 2025