उत्तराखंड में भरी बारिश की शम्भावना, जारी किया गया यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 अगस्त शनिवार को भी प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, आने वाले चार दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को चमोली, बागेश्वर, देहरादून जनपद में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 21 से 23 अगस्त मानसून के सुस्त पड़ने का अनुमान है। इधर, देहरादून में शुक्रवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। नगर और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। दून में 24 अगस्त तक रिमझिम बारिश जारी रहे। 25 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी है।
Back to top button