देहरादून के शमशेरगढ़ में भीषण हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बुलेट सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।
एक बुलेट सवार युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 6:30 बजे तीन अलग-अलग बुलेट पर सवार होकर छह युवक शमशेरगढ़ से तुनवाला की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक बुलेट सवार युवक टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई
सभी युवक सुबह चाय पीने जा रहे थे
मृतक युवक बालावाला पैरामेडिकल कॉलेज का छात्र और बिहार निवासी बताया जा रहा है। तीनों युवक पहले पैरामेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहते थे और बाद में आसपास ही कहीं रेंट पर कमरा लेकर रह रहे थे।
दुर्घटना हर्रावाला चौकी की अंतर्गत हुई है। सभी युवक सुबह चाय पीने जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार है। हर्रावाला और बालावाला चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे।