अंबाला में कोरोना एक्टिव केस की संख्या हुई 502, होम आइसोलेशन के नियमों में बड़ा बदलाव

हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के कई जिलों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अंबाला में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।  हाल यह हैं कि वीरवार तक जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 502 हो गई है। अलबत्ता अब स्वास्थ्य विभाग को आइसोलेशन वार्ड और होम क्वारन्टीन की प्रक्रिया फिर से शुरू करनी पड़ी है। होम आइसोलेशन की बात करते ही 14 दिन घर की पाबंदियां याद आने लगती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार होम आइसोलेशन 7 दिन का ही तय किया गया है। क्योंकि कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीज खुद ही 4 से 7 दिनों में ठीक हो रहे हैं। दोनों टीके लगवाने वाले भी रहें सावधान जिले में करीब 18.46 लाख कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें पहली व दूसरी  दोनों डोज वाले और सिंगल डोज वाले दोनों ग्रुप के लोग शामिल हैं। लेकिन दोनों टीके लगवाने वाले भी संक्रमित मिल रहे हैं। इतना ही नहीं जो पहले संक्रमित हो चुके हैं वो भी संक्रमित हो रहे हैं। जिले की बात करें तो कुल 502 केस में से करीब 103 एक्टिव केस ऐसे हैं जोकि दोनों टीके लगवा चुके हैं। यानी कुल एक्टिव केस में 20.51 फीसदी केस ऐसे हैं जोकि दोनों डोज ले चुके हैं। 4-7 दिनों में ठीक हो रहे मरीज डाक्टर सुनील हरि ने बताया कि कोविड की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब होम आइसोलेशन 7 दिनों का कर दिया गया है। 4-7 दिनों में मरीज खुद ठीक हो जाता है। लेकिन इस अवधि में वह दूसरों के सम्पर्क में न आए ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। कई जिलों में लगाई गई पाबंदियां अंबाला सहित हरियाणा के कई जिलों में कोरोना के मामले सामने आने से वहां पाबंदियां लगाई गई हैं। सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है। साथ ही दुकाने खुलने और बंद होने का समय भी बदल गया है। नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है।
Back to top button