बीते 24 घंटों में 58 हजार नए कोरोना मामले दर्ज, 534 की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 534 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2135 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.BHGY

अबतक 4 लाख 82 हजार 551 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 14 हजार 4 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 551 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 15 हजार 389 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबतक 147 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 147 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 96 लाख 43 हजार 238 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 147 करोड़ 72 लाख 8 हजार 846 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमिक्रोन के 2135 केस दर्ज

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 2135 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 24 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर केरल है. महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रोन से 653, दिल्ली में 464 और केरल में 185 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

यहां देखें लिस्ट-0ce215328f4637046c2cf90117279757 original

Back to top button