हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए जुड़वा बच्चों की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत… 

बनियावाला में छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए जुड़वा बच्चों की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। बुधवार को हुई घटना के बाद दोनों बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
एडव्स्द्क 1
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को बनियावाला क्षेत्र में सेवली गांव नंदन एन्क्लेव में टावर संख्या 36 व 37 के बीच दो सात वर्षीय बच्चे प्रिंस और गोलू पुत्र शेरसिंह बिष्ट अपने घर की छत पर पानी के पाइप से खेल रहे थे। उनकी मां पानी की मोटर चलाकर छत की सफाई कर रही थीं। इस बीच कुछ समय के लिए बिजली गुल हुई। कुछ देर बाद बिजली आते ही मोटर से पानी के पाइप में अत्यधिक प्रवाह से पानी निकलने लगा। जिसकी धार पास ही 132 केवी माजरा-झाझरा लाइन पर गिरने लगी। दोनों बच्चे पानी के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से बुरी तरह झुलसे दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुक्रवार सुबह दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया है।
Back to top button